सावधान! आपके कंप्यूटर में हो सकता है वायरस, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के साथ, साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं.

वायरस के आने पर कंप्यूटर की प्रदर्शन कम हो जाती है.

पॉप-अप्स और स्पैम दिखाई  देने लगते हैं.

सिस्टम लॉक हो जाता है और एक्सेस नहीं होता.

मेलवेयर की वजह से हो सकता है कि सिस्टम का सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डिसेबल हो जाए.

स्क्रीन फ्रीज हो सकती है और कंप्यूटर लगातार क्रैश हो सकता है.

वायरस हटाने के लिए, टूल डाउनलोड करें, सिस्टम को सेफ मोड में बूट करें.

अनचाहे ऐप्स को चेक करें, एंटीवायरस को ऑन करें, सिस्टम को स्कैन करें, और cache को क्लियर करें.