भारत का एक ऐसा शहर जहां नहीं चलता पैसा और सरकार
ये शहर चेन्नई से मात्र 150 किलोमीटर दूर दक्षिण भारत में है.
इसका नाम ऑरोविले (Auroville) है.
इस शहर को City Of Down के नाम से भी जाना जाता है.
यहां हर कोई जात-पात, ऊंच-नीच और भेद-भाव के बिना रहता है.
यहां की आबादी करीब 24 हजार है और यहां 50 देशों के लोग रहते हैं.
इस जगह पर कोई भी आकर रह सकता है मगर उसे सेवक की तरह रहना होगा.
यहां एक मंदिर भी है लेकिम वो किसी धर्म से नहीं जुड़ा हुआ है.