तेजपत्ता के अद्भुत फायदे: पाचन से लेकर सिरदर्द तक, हर समस्या का इलाज!

तेजपत्ता खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है और शरीर के लिए भी लाभकारी है. 

तेजपत्ता का प्रयोग कई बीमारियों के इलाज में किया जा सकता है.

तेजपत्ता पाचन को सुधारता है और कब्ज को ठीक करता है.

डिप्रेशन को कम करने में मदद करता है और तनाव को दूर करता है.

गठिया रोग में लाभकारी होता है और दर्द में आराम प्रदान करता है.

तेजपत्ता निमोनिया में फायदेमंद  होता है.

तेजपत्ता की चाय या लेप सिरदर्द व सर्दी के लिए लाभकारी है.