BCCI है सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, जानिए Australia से कितनी ज्यादा है कमाई

दुनिया में कुल 108 क्रिकेट बोर्ड हैं, जिन्हें ICC ने मान्यता दी है.

 इनमें 12 फुल मेंबर्स और 96 एसोसिएट मेंबर्स शामिल हैं.

BCCI सबसे अमीर क्रिकेट  बोर्ड है, जो टॉप-10 बोर्डों की  85% कमाई करता है.

BCCI की कुल संपत्ति करीब 18,700 करोड़ रुपए है, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 28 गुना ज्यादा है.

BCCI की सबसे बड़ी कमाई का स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है.

कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर CA है, जिसकी कुल संपत्ति 660  करोड़ रुपए है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चौथे और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पांचवें नंबर पर हैं.