Mission Gaganyaan से जुड़ी कामयाबी, ISRO के हाथ क्या लगा?

चंद्रयान 3 के बाद इसरो को बड़ी कामयाबी मिली है. 

मिशन गगनयान के लिए CE 20 क्रायोजेनिक इंजन की ह्यूमन रेटिंग पूरी हो गई है. 

ये रेटिंग परीक्षण 13 फरवरी 2024 को पूरा हुआ था. 

इंजन अच्छे से काम करेगा कि नहीं इश परिक्षण से पता किया जाता है. 

इस टेस्ट को पूरा करने के बाद ये इंजन गगन तक के सफर के लिए तैयार होता है. 

गगनयान परियोजना की लागत लगभग ₹90 बिलियन है. 

मिशन का नाम संस्कृत शब्द शिल्प के वाहन के नाम पर रखा गया है.