कड़वी नीम सेहत के लिए रामबाण! जानिए इसके फायदे
नीम का पेड़, पत्तियां और छाल बड़े ही फायदेमंद होते हैं.
नीम की पत्तियां बेशक कड़वी होती हैं मगर शरीर को बहुत फायदा देती हैं.
नीम के पत्ते में Calcium, Fibre सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
खांसी की समस्या होने पर नीम की पत्तियों से खांसी को कंट्रोल कर सकते हैं.
नीम की पत्तियों का रोजाना सेवन करने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर सर धोने से रूसी के राहत मिलती है.
बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए नीम की पत्ती रामबाण काम करती हैं.