सिल्वर स्क्रीन से लेकर Business Magazine तक है Bollywood Actress का दबदबा

5 साल पहले कैटरीना कैफ ने अपने कॉस्मेटिक ब्रांड Kay Beauty को लांच किया था.

Kay Beauty ब्रांड को आज काफी पसंद किया जाता है.

दीपिका पादुकोण कई बिजनेस को एक साथ रन करती हैं.

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़े 'लाइव लव लाफ' फाउंडेशन की फाउंडर हैं.

दीपिका का अपना क्लोथिंग ब्रांड 'ऑल अबाउट यू' और कॉस्मेटिक ब्रांड 82E है.

न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा का एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम 'सोना' है.

प्रियंका की अपनी हेयरकेयर ब्रांड 'एनोमली' और खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है.

आलिया भट्ट ने काफी कम उम्र में एक्टिंग के साथ बिजनेस संभाल रही हैं.

उनका अपना किड क्लोथिंग ब्रांड 'एड-ए-मैमा' है.

इसके साथ ही उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' है.

अनुष्का शर्मा की अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्ज' और अपनी क्लोथिंग ब्रांड 'नुश' है.