बुमराह ने रच दिया इतिहास, बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.

बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले देश के चौथे खिलाड़ी हैं. 

विशाखापत्तनम टेस्ट में किए अच्छे प्रदर्शन का बुमराह को इनाम मिला. 

बुमराह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जो सभी फॉर्मेट  में नंबर 1  रहे. 

बुमराह इससे पहले वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में नंबर वन की कुर्सी पर रह चुके हैं. 

बुमराह ने इस रैंकिंग में अश्विन की जगह ली, जो पिछले 11 महीने से इस सूची में शीर्ष पर थे. 

वहीं बुमराह ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. 

विराट कोहली भी तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन  रह चुके हैं.