सौंफ का ऐसे इस्तेमाल करने से, रफ्तार से कम होगा वजन
सौंफ को ज्यादातर लोग माउथ फ्रेशनर के रूप में लेते हैं.
मगर इसे खाने से मोटापा भी कम किया जा सकता है.
सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जीससे पाचम तंत्र स्ट्रांग होता है.
वजन घटाने के लिए आप सौंफ में मेथी दाना और काला नमक डालकर खा सकते हैं.
रातभर सौंफ को पानी में भीगोकर रख दें और सुबह छानकर इसका पानी पी लें.
इस पानी में मौजूद Vitamins और Minerals मौजूद होते हैं.
गुड़ और सौंफ की चाय पीने से मोटापा घटाने में बड़ी मदद मिलती है.