क्या Pager की तरह आपका मोबाइल भी हो सकता है ब्लास्ट, जानें
लेबनान और सीरिया के सीमावर्ती इलाकों में पेजर में सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए.
इन ब्लास्ट्स में कई लोगों की मौत हुई और 4000 से अधिक लोग घायल हुए.
पेजर एक डिवाइस है जो मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए रेडियो सिग्नल का उपयोग करता है.
पेजर का सिक्योरिटी सिस्टम
कमजोर होता है, और इसे हैक
किया जा सकता है.
मोबाइल फोन का सिस्टम पेजर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होता है.
एंड्रॉयड की तुलना में iOS को अधिक सुरक्षित माना जाता है.
विस्फोटक डिवाइस जैसे C4 को पेजर या मोबाइल की बैटरी में फिट किया जा सकता है.
वायरलेस सिग्नल के जरिए बैटरी के तापमान को बढ़ाकर विस्फोट किया जा सकता है.
ब्लास्ट के लिए ब्लूटूथ या मोबाइल नेटवर्क जैसे सिग्नल का
इस्तेमाल होता है.