भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर Champions Trophy अपने नाम कर लिया है.

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों में खुशी का ठिकाना नहीं था.

जीत के बाद Rohit और Kohli ग्राउंड पर विकेट से था डांडिया खेलते दिखे.

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपने अंदाज में डांस करते हुए नजर आए.

खिलाड़ियों ने तिरंगा लेकर स्टेडियम का चक्कर लगाया और  फैंस का धन्यवाद किया.

रवींद्र जडेजा ने दिलाई 2013 की याद, हर्षित और अर्शदीप के साथ किया गंगनम स्टाइल डांस

कोहली ने सब कुछ छोड़ अनुष्का को हग कर जीत की खुशी मनाई.  

हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी में दिलाई T20 Wolrd Cup की याद.

सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ग्राउंड पर जीत का जश्न मानते दिखे.