चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल तक चलेगी. 

चैत्र नवरात्र के दौरान हिंदू मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करते और उपवास रखते हैं.

नवरात्रि के दौरान लहसुन-प्याज का सेवन वर्जित रहता है. 

ऐसे में व्रत में 'आलू कढ़ी' अच्छा ऑप्शन है. ये आलू, मिर्च और सिंघाड़े के आटे से बनती है.

'शकरकंदी' भी टेस्टी ऑप्शन है. इसे उबालकर, भूनकर, मसलकर और सेंधा नमक डालकर तैयार होता है.

मीठा पंसद करने वाले व्रत में 'लौकी का हलवा' भी खा सकते हैं.

'कच्चा केला' भी अच्छा ऑप्शन है. इसका कटलेट और चिप्स स्वादिष्ट होता है.

'कद्दू' की सब्जी व्रत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

'साबूदाने की खिचड़ी' को हर कोई व्रत में खाना पसंद करता है.