कुछ घंटों में होगा चेक क्लियर,
RBI ने किया ऐलान
रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक में आरबीआई गवर्नर ने नया ऐलान किया.
चेक क्लियर होने का समय अब कुछ घंटों में घट जाएगा.
पहले चेक क्लियरिंग में 2 वर्किंग
डेज लगते थे.
चेक क्लियरिंग साइकल का समय कम होने से सभी लोगों के लिए काम आसान होगा.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के तहत यह बदलाव प्रस्तावित किया.
अब चेक क्लियरिंग में केवल कुछ
घंटे लगेंगे.
अब चेक क्लियरिंग में समय बचेगा.