कार खरीदने से पहले इन बातें पर दें ध्यान, बाद में नहीं होगी कोई दिक्कत
हर किसी को अपनी गाड़ी खरीदने का शौक होता है.
पहली बार कार लेना एक सपने की तरह होता है, इसलिए जरूरी है कुछ बातों पर ध्यान दें.
कार खरीदने से पहले बजट जरूर बना लें.
बेहतर कार खरीदने के लिए रिसर्च करें, देखें कौन सी कंपनी बेहतर है.
गाड़ी के सभी मॉडल्स को परखें और माइलेज, वेरिएंट, प्रकार, स्पेसिफिकेशन पर गौर करें.
कार खरीदने के बाद एडवांस ईएमआई, सर्विस टैक्स, डिलिवरी चार्ज जैसे चार्ज के लिए तैयार रहें.
कार डीलरों से ज्यादा से ज्यादा मोल-भाव करने का प्रयास करें.