Claude-3: मानव-जैसे विचारों और समझ के साथ, AI चैटबॉट्स का नया दौर!
एआई टेक्नोलॉजी का चलन दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है.
OpenAI ने ChatGPT लॉन्च किया जो दुनिया का पहला चैटबॉट रहा.
गूगल ने Bard और फिर Gemini
को लॉन्च किया.
एंथ्रोपिक पीबीसी ने Claude-3 नाम का चैटबॉट लॉन्च किया है.
Claude-3 को तीन अलग-अलग आर्ट मॉडल्स में लॉन्च किया गया है.
Claude-3 इंसानों की तरह सोचने और समझने में सक्षम हैं.
Claude-3 में बायोलॉजिकल और साइबर-रिलेटेड चीजों की
अधिक जानकारी हैं.