बिहार फ्लोर टेस्ट में चाचा 'पास' भतीजा 'फेल', जानिए कैसे हुआ 'खेला'

आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन रहा.

 नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल होकर नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 

नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन राज्यपाल को 28 जनवरी को सौंप दिया था.

आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट था और सीएम नीतीश कुमार इसमें पास हो गए.

नीतीश सरकार के पक्ष में 129 विधायकों ने वोटिंग की. 

तेजस्वी यादव व महागठबंधन के पक्ष में कुल 112 वोट आए. 

वोटिंग से पहले ही स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ, जो RJD पर भारी पड़ा.

वहीं आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया.