भारत में बढ़ रहा है कॉन्क्रीट का जंगल,
ISRO ने रिपोर्ट में किया दावा
भारत में 2005 से 2023 तक कंस्ट्रक्शन एरिया 25 लाख
हेक्टेयर बढ़ा.
ISRO के हैदराबाद स्थित NRSC सेन्टर ने एक रिपोर्ट में दावा क्या है.
भूमि उपयोग और कवर में 2005-06
से 2022-23 के बीच 31% की
बढ़ोतरी हुई.
कृषि भूमि से भी कंस्ट्रक्शन एरिया निकाली गई.
राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी बढ़ोतरी हुई, जैसे कि गुजरात में 175%.
कंस्ट्रक्शन एरिया में इमारतें, सड़कें, पार्किंग, और व्यावसायिक स्थल शामिल हैं.
कृषि भूमि का इस्तेमाल नुकसानदेह है और किसानों को नुकसान हो रहा है.
इन समस्याओं का समाधान के लिए सरकार को सम्मिलित और समर्थनीय नीतियों को विकसित करने
की जरूरत है.