इन देशों में कभी नहीं डूबता सूरज! वजह चौंका देगी
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां सूरज नहीं अस्त होता.
नॉर्वे में मई से जुलाई के आखिर तक सूरज नहीं डूबता है.
यहां करीब २० घंटे धूप निकलती रहती है.
कनाडा के नुनावूत में लगभग दो महीने लगातार 24 घंटे धूप होती है.
आइसलैंड में जून के महीने में सूर्य अस्त नहीं होता है.
अलास्का के बैरो में मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं अस्त होता है.
इस तरह से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सूर्य के अस्त होने का वक्त काफी भिन्न है.