अनोखा मंदिर, जहां माता को चढ़ाते हैं कंकड़-पत्थर
छत्तीसगढ़ में ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां देवी को प्रसाद में कंकड़-पत्थर चढ़ाते हैं
बिलासपुर के खमतराई में वनदेवी मंदिर है, यहां माता को नारियल, फूल नहीं चढ़ाते है
वनदेवी को खेतों में मिलने वाला गोटा-पत्थर बहुत पसंद है,
इसलिए मन्नत पूरी होने के बाद भक्त 5 पत्थर लेकर यहां आते हैं
वनदेवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.
नवरात्रि में मंदिर में बड़ी भीड़ रहती है, नौ दिन माता की विशेष पूजा होती है