गौरीकुंड से कितनी दूर है केदारनाथ धाम?
15 जून की सुबह केदारनाथ धाम से लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास जंगलों में क्रैश हो गया.
इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.
हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए टेकऑफ किया था.
अलग-अलग टूरिस्ट गाइड के मुताबिक गौरीकुंड से केदानाथ धाम के लिए 16 KM लंबा ट्रैक है.
वहीं, गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के बीच करीब 34 KM की दूरी है.
यह दूरी अलग-अलग रास्ते पर निर्भर करती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विभिन्न टूरिस्ट गाइड सोर्स पर आधारित है.