अगर दिवाली के खाने से पेट खराब हो जाए तो ऐसे करें बचाव

दीवाली में अधिक तैलीय, मसालेदार और मीठे खाद्य पदार्थ पाचन समस्याएं बढ़ा सकते हैं.

एसिडिटी, पेट में भारीपन, डकार और जलन जैसी समस्याएं आम  हो सकती हैं.

भोजन संयम से खाएं, छोटे-छोटे हिस्सों में दिनभर कई बार खाएं ताकि पाचन तंत्र पर बोझ न पड़े.

फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ जैसे सलाद, फल, और हरी सब्जियां पाचन को बेहतर बनाते हैं.

मसालेदार भोजन से पेट में जलन और दर्द हो सकता है, इसलिए इसका सेवन कम करें.

एरेटेड ड्रिंक्स (सॉफ्ट ड्रिंक्स) से बचें, क्योंकि ये पेट में गैस और जलन बढ़ाते हैं.

भोजन के बाद हल्की वॉक करें, इससे पाचन में मदद मिलती है और एसिडिटी भी कम होती है.