PM Kisan में एक परिवार से न करें ज्यादा आवेदन, नहीं तो कट जाएगा नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है.

यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

योजना का लाभ एक परिवार से केवल एक सदस्य को ही मिल सकता है.

परिवार के एक से अधिक सदस्यों के आवेदन करने पर सभी आवेदन रद्द कर दिए जाते हैं.

लाभ पाने के लिए केवल उस व्यक्ति का आवेदन मान्य होगा जिसके नाम पर जमीन है.

योजना के तहत अब तक कुल 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.

पिछली 18वीं किस्त अक्तूबर माह में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी.

अगली 19वीं किस्त जनवरी 2024 में आने की संभावना है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.