Diwali के दिनों में ना करें इन चीजों का दान, बढ़ेगा शनि का प्रकोप
दिवाली का पर्व दान और उदारता की भावना को प्रोत्साहित करता है.
जरूरतमंदों को अन्न और मिठाई दान करें, इससे घर में बरकत आती है.
गाय की सेवा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, इसलिए दिवाली के दिन गौशाला में धन दान दें.
गरीब बच्चों में मिठाई और नए कपड़े बांटें, इससे देवी-देवता की कृपा मिलती है.
लोहे का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे राहु का
दुष्प्रभाव आता है.
नमक या सफेद वस्त्रों का दान करने से बचना चाहिए.
पैसों का लेन-देन शुभ नहीं माना गया है, इसलिए उधारी या कर्ज से परहेज करें.