फोन में न रखें नोट या कार्ड, हो
सकता है ब्लास्ट
स्मार्टफोन का उपयोग कॉलिंग, चैटिंग, ऑनलाइन पेमेंट जैसे कई कामों के लिए होता है.
लोग अपने फोन के कवर में नोट या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं, जो एक बुरी आदत है.
फोन के कवर में नोट या कार्ड्स रखने से फोन की गर्मी बाहर निकलने में रुकावट होती है.
कवर में नोट और कार्ड्स रखने से हीट बाहर निकलने का रास्ता बंद
हो जाता है.
इससे फोन की हीटिंग बढ़ जाती है और ब्लास्ट होने की संभावना भी
बढ़ जाती है.
फोन के कवर में नोट या कार्ड्स रखने से नेटवर्क में भी दिक्कत आ सकती है.
नोट और कार्ड्स रखने की वजह से चार्जिंग के समय फोन अधिक गर्म हो जाता है.