भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है PM Kisan निधि की 18वीं किस्त
PM-Kisan योजना किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की वित्तीय
सहायता देती है.
यह राशि तीन समान किश्तों में दी जाती है.
अगली किस्त के लिए कुछ आवश्यकताएँ पूरी करना जरूरी है.
ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य है.
ई-केवाईसी PM किसान ऐप, पोर्टल (pmkisan.gov.in), या CSC केंद्र पर जाकर की जा सकती है.
भूमि सत्यापन भी योजना के लिए आवश्यक है.
भूमि सत्यापन CSC केंद्र या राज्य भू-अभिलेख पोर्टल पर किया
जा सकता है.