क्या आप जानते हैं ट्रैन एक किलोमीटर
चलने के लिए कितनी बिजली लेती है
भारतीय रेलवे देश को जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है.
इस नेटवर्क से लाखों लोग एक साल में सफर करते हैं.
इलेक्ट्रिक ट्रेनों ने कोयला और डीजल की ट्रेनों को बदल दिया है.
इलेक्ट्रिक इंजनों में एक किलोमीटर चलने में 20 यूनिट बिजली की
खपत होती है.
इलेक्ट्रिक इंजनों का उपयोग पर्यावरण के प्रति एक पॉजिटिव कदम है.
भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिक ट्रेनों को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर चलाने की योजना बना रहा है.
सबसे पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को बम्बई वी टी और कुर्ला हारवर के बीच चलाई गई थी.