सांप बच्चे देते हैं या अंडे? जानिए क्या है सच
सांपों को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं. एक सवाल है कि वो बच्चों को जन्म देते हैं या अंडे
जानकारी के अनुसार, पूरी दुनिया में सांपों की करीब 4000 से अधिक प्रजाति पाई जाती हैं और हर एक अलग होते हैं.
सांपों की र्सिफ 70 प्रतिशत प्रजाति ही अंडे देती है. वहीं बाकी बची प्रजाति सीधे बच्चों को जन्म देते है.
ठंडे स्थानों पर रहने वाले सांप बच्चों को जन्म देते हैं क्योंकि वहां अंडे सर्वाइव नहीं कर पाते हैं
अत्यधिक ठंड और असामान्य भौगोलिक स्थिति वाले क्षेत्रों में सांप भी बच्चे देते है. वहीं बाकी सांप अंडे देते हैं.
क्या आप जानते हैं? सांप की पलकें नहीं होती है. वहीं सांप अपनी जीभ से संधूने का काम करते हैं.