क्या आप जानते हैं की देश का पहला आधार कार्ड किसको दिया गया था?
रंजना सोनवाने को देश का पहला आधार कार्ड मिला था.
रंजना सोनवाने तेम्भली गाँव में
रहती हैं.
वह 'आधार कार्ड महिला' के रूप में प्रसिद्ध हैं.
रंजना सोनवाने को 29 सितम्बर 2010 को आधार कार्ड प्राप्त करने वाली देश की पहली महिला थी.
वे मुंबई से 416 किलोमीटर दूर
शहादा तालुका
के तेम्भली गाँव में रहती हैं.
रंजना सोनवाने को जब पहला
आधार कार्ड प्राप्त हुआ था तब वे
35 साल की थीं.
सोनवाने के साथ उसी दिन दस
और लोगों को भी आधार कार्ड
दिया गया था.