क्या शराब पीकर सच बोलता है इंसान,
जानें
शराब पीने के बाद लोग अक्सर वही बोलते हैं जो उनके दिमाग में होती हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वे सच हों.
शराब पीने के बाद इंसान ज्यादा मुखर हो जाता है और अपने दिमाग में चल रही बातें बोल देता है.
इसलिए इसे 'Truth Serum' भी कहा जाता है.
शराब पीने से इंसान के अंदर दबे गुस्से या भावनाएं बाहर आ जाती हैं, जो झगड़े का कारण बन सकती हैं.
पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के अनुसार, शराब पीने से इंसान के व्यवहार में चरम परिवर्तन आ जाता है.
शराब पीने से इंसान अपने इंपल्स पर काम करने लगता है.
कोई प्रमाणिक स्टडी नहीं है जो यह साबित करती हो कि शराब पीने से इंसान ज्यादा ईमानदार हो जाता है.