फोन के ये संकेत न करें इग्नोर, वरना हो जाएगा खराब
पुराने फोन में दिक्कतें आम हैं, लेकिन कई बार नए फोन में भी समस्याएं दिखने लगती हैं.
फोन खराब होने से पहले कुछ संकेत दिखाई देते हैं जिन्हें समय पर पहचानना जरूरी है.
स्क्रीन का सही से काम न करना पुराने फोन की पहली बड़ी निशानी होती है.
अगर स्क्रीन बार-बार फ्रीज होती है, तो फोन बदलना या मरम्मत करवाना चाहिए.
ओवरहीटिंग की समस्या फोन के बैटरी या सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का संकेत है. ज्यादा गर्म होने पर बैटरी फटने का खतरा भी रहता है.
फोन का अपने आप रिस्टार्ट होना भी बड़ी खराबी का संकेत है.
कई बार छोटी खराबियां बड़ी दिक्कतों का रूप ले लेती हैं अगर उन्हें नजरअंदाज किया जाए.