शादी से पहले भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां

शादी सिर्फ रस्मों और जश्न का नहीं, बल्कि दो जिंदगियों और सोच का अहम फैसला होती है.

तैयारियों में उलझकर लोग अक्सर रिश्ते की बुनियाद पर बात करना भूल जाते हैं.

शादी से पहले खुलकर बातचीत न होने पर बाद में तनाव और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.

जीवन के लक्ष्य, करियर, बच्चों और रहने की जगह को लेकर सोच साफ होना जरूरी है.

एक-दूसरे के विचारों, फैसलों और आज़ादी का सम्मान रिश्ते  की मजबूती है.

सैलरी, खर्च, सेविंग्स और आर्थिक आदतों को लेकर पारदर्शिता जरूरी है.

लोन, कर्ज और भविष्य की आर्थिक जिम्मेदारियों पर पहले बात कर लेनी चाहिए.

स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल से जुड़ी सच्चाई छुपाने के बजाय साझा करनी चाहिए.

शादी से पहले ये बातें साफ हों तो शादी के बाद रिश्ता ज्यादा स्थिर और मजबूत रहता है.