PM मोदी ने त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में की पूजा, देखें PHOTOS

पेट्रोल पंप पर अक्सर ग्राहकों को ठगने की शिकायतें मिलती रहती हैं.

धोखाधड़ी के मामलों में पेट्रोल पंप कर्मचारी कम पेट्रोल डालकर ज्यादा पैसे लेते हैं.

पेट्रोल भरवाने से पहले मीटर को जीरो पर रखना सुनिश्चित करें.

अगर मीटर जीरो नहीं है, तो पेट्रोल भरने वाले से इसे जीरो करने को कहें.

पेट्रोल भरवाते समय odd रकम (जैसे 525, 903) का उपयोग करें, ताकि धोखाधड़ी की संभावना कम हो.

पेट्रोल की मात्रा की जांच कराएं और एक मापने वाला कंटेनर भी  साथ ले जाएं.

सतर्क रहकर आप पेट्रोल पंप पर ठगी से बच सकते हैं.