DRDO ने किया स्वदेशी Nirbhay क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
डीआरडीओ ने 18 अप्रैल 2024 को निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
इस मिसाइल में स्वदेशी इंजन का उपयोग करके उसकी ताकत और बढ़ाई गई है.
वायुसेना के सुखोई एसयू-30-एमके-1 फाइटर जेट से भी मिसाइल की उड़ान को ट्रैक किया गया.
मिसाइल ने 864 KM से 1111 KM प्रतिघंटा की गति हासिल की है.
यह दो स्टेज की मिसाइल है, जिसमें पहले स्टेज में ठोस और दूसरे में तरल ईंधन का उपयोग होता है.
इस मिसाइल में 300 किलोग्राम तक के परंपरागत हथियार ले जाए जा सकते हैं.
यह मिसाइल समुद्र और जमीन दोनों से लॉन्च की जा सकती है.