पाकिस्तान में भी है आगरा जैसा ताजमहल, Photos देखीं क्या?
आगरा स्थित ताज महल दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है.
मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा बनवाए गए ताज महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
भारत के अलावा पाकिस्तान में भी डुप्लीकेट ताजमहल है.
पाकिस्तान के ताज महल को अब्दुल रसूल ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया है.
अब्दुल रसूल ने 18 साल की उम्र में 40 साल की मरियम से शादी की थी.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक दोनों 40 साल तक साथ में रहे.
पत्नी मरियम की मौत के बाद अब्दुल ने उनकी कब्र पर ताज महल जैसा महल बनवाने की सोची.
आगरा के ताज महल की बनावट जैसा महल उन्होंने बनवाया.
इसकी बनावट आगरा के ताज महल से मिलती है इसलिए इसे पाकिस्तान का ताज महल कहा जाता है.