धरती पर भूंकप के पहले चलेगा पता,
ISRO का ये सैटेलाइट करेगा कमाल
NISAR लॉन्च होने के बाद भूकंप की भविष्यवाणी करने में सक्षम होगा.
निसार सेंटीमीटर के स्तर तक टेक्टोनिक प्लेट्स के मूवमेंट को
रिकॉर्ड कर सकेगा.
यह सैटेलाइट 14-15 दिन में पूरी धरती को कवर करेगा और जलस्रोतों का भी सटीकता से निरीक्षण करेगा.
निसार पानी के दबाव, फैलान, हरियाली, बर्फ और जलवायु में होने वाले बदलावों पर नजर रखेगा.
NISAR को GSLV-MK2 रॉकेट से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा.
यह सैटेलाइट स्पेस में धरती के चारों तरफ जमा हो रहे कचरे और अंतरिक्ष से आने वाले खतरों की भी जानकारी देगा.
NISAR का मिशन पांच
साल का होगा.