सर्दी में खाएं यह चीजें और पाएं गजब की इम्युनिटी
आंवला: विटामिन C का खज़ाना, इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर
हल्दी वाला दूध: एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर को मजबूत बनाते हैं
शहद और अदरक: खांसी-सर्दी से बचने का असरदार उपाय
सिट्रस फल: विटामिन C से भरपूर ये फल इम्युनिटी के लिए बेस्ट
सूखे मेवे: शरीर को अंदर से ग
र्म रखते हैं
तुलसी के पत्ते: तुलसी इंफेक्शन से लड़ती है
लहसुन: नेचुरल एंटीबायोटिक है, सर्दी दूर रहती है
गुड़ और तिल: इम्युनिटी बढ़ाने और शरीर को गर्म करने में हेल्पफुल
हरी सब्जियां: एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर, शरीर के लिए फायदेमंद
काढ़ा: काढ़ा रोज़ पीएं और स्वस्थ रहें