अब दिमाग से चलेगा कंप्यूटर, मस्क की न्यूरालिंक का टेस्ट हुआ सफल 

एलन मस्क ने न्यूरालिंक चिप विकसित किया है, जो इंसान के  दिमाग में फिट किया जा सकता है.

चिप को दिमाग में फिट करने की सर्जरी बहुत आसान है.

चिप लगाने के बाद मरीज को अस्पताल से एक दिन में  छुट्टी कर दी गई.

चिप के फायदे और नुकसान की जांच की जा रही है.

चिप के प्रयोग में अभी कुछ खामियां मिली हैं, लेकिन टेस्ट शुरुआती  दौर में हैं.

एक 29 साल के लकवाग्रस्त मरीज ने चिप के साथ लाइव डेमो दिखाया, जिससे वह शतरंज खेल सकता था.

इस चिप के सफल होने से गैजेट्स की दुनिया में बड़ा बदलाव आ सकता है.