Whatsapp web को करना चाहते हैं  लॉक तो, जान लीजिए ये स्टेप्स 

WhatsApp बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है, खासकर ऑफिशियल और एजुकेशनल कामों के लिए.

स्क्रीन लॉक इनेबल करके वॉट्सऐप वेब की सुरक्षा में वृद्धि कर सकते हैं. 

स्क्रीन लॉक को इनेबल करने पर वॉट्सऐप वेब ऑटोमैटिकली लॉक  हो जाता है.

सेलेक्ट किए गए टाइम के बाद वॉट्सऐप वेब ऑटोमैटिकली लॉक हो जाता है.

सेटिंग्स में जाकर स्क्रीन लॉक ऑप्शन पर क्लिक करके ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं. 

लॉक होने के बाद वॉट्सऐप वेब  को पासवर्ड डालकर अनलॉक  करना होता है. 

लॉक ऑप्शन से यूजर्स को वेब पर भी अतरिक्त सुरक्षा मिलती है.