EPFO ने PF और पेंशन से जुड़े ये नियम बदले, जानें
EPFO ने प्रोविडेंट, पेंशन और इंश्योरेंस कंट्रीब्यूशन डिपॉजिट में चूक करने वालें पर पेनल चार्ज को कम कर दिया है.
चार्ज को 25 फीसदी प्रति साल से घटाकर 12 फीसदी सालाना कर
दिया गया है.
श्रम मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि EPS, EPF और EDLI में लागू होगा.
अब नए नियम के तहत बकाया का 1 फीसदी प्रति माह या 12 फीसदी सालाना जुर्माना होगा.
नए जुर्माने का नियम नोटिफिकेशन की तारीख से लागू होगा.
नए नियम के मुताबिक एम्प्लॉयर्स को कम जुर्माना देना होगा.
दो महीने या चार महीने की चूक पर भी जुर्माने की राशि 1 फीसदी प्रति माह के हिसाब से होगी.