भारत में हर दिन इतने लोग करते हैं आत्महत्या, जानें

2021 में भारत में आत्महत्या की 1,64,033 घटनाएं दर्ज की गईं.

जिसका औसत लगभग 450 आत्महत्याएं प्रतिदिन है.

आत्महत्याओं की संख्या यह दर्शाती है कि हर दिन कितने लोग तनाव और कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

आत्महत्या के प्रमुख कारणों में बेरोजगारी, कर्ज और वित्तीय समस्याएं शामिल हैं.

मानसिक समस्याएं जैसे अवसाद, चिंता और बायपोलर डिसऑर्डर आत्महत्यों को बढ़ा सकती है.

युवाओं में शिक्षा और करियर का दबाव भी आत्महत्या की प्रवृत्ति को बढ़ा सकता है.

परीक्षा में असफलता, करियर और जीवन से अधिक उम्मीदें आत्महत्या के कारण बन सकती हैं.