जापान में फैल रहा है मांस खाने वाला वायरस, जानें कितना है खतरनाक
जापान में एसटीएसएस नामक दुर्लभ बीमारी फैल रही है.
इस बीमारी का कारण मांस खाने वाला स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया है.
स्ट्रेप्टोकोकस के दो प्रकार होते हैं: ग्रुप-ए स्ट्रेप्टोकोकस और ग्रुप-बी स्ट्रेप्टोकोकस.
ग्रुप-ए स्ट्रेप्टोकोकस कभी-कभी बहुत खतरनाक हो जाता है और एसटीएसएस का कारण बनता है.
इस बैक्टीरिया को Flesh-Eating कहा जाता है क्योंकि यह इंसान के टीश्यू को मारता है.
ग्रुप-ए स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया घाव या खुले जख्म वाले लोगों में तेजी से फैलता है.
यह बैक्टीरिया टॉक्सिन रिलीज करता है जो मसल्स, ब्लड वेसल्स और नर्व्स को नष्ट करता है.
भारत में अभी तक एसटीएसएस का कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है.