Foldable Smartphone लेने की है प्लानिंग? इन बातों का रखें ध्यान

फोल्डेबल फोन खरीद रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है.

फोल्डेबल फोन काफी नाजुक होते हैं. ऐसे में लापरवाही न करें.

फोन को फोल्ड करते समय ध्यान रखें कि कोई मैग्नेटिक आईटम बीच में न आए. 

फोन जल्द खराब न हो इसके लिए धूल से बचाएं. 

फोन से Screeguard को न निकालें वरना स्क्रैच आ सकते हैं.

स्मार्टफोन की स्क्रीन पर नुकीली चीज से प्रेशर न बनाएं. वरना डिस्प्ले हो सकती है डैमेज. 

फोन को सेफ रखने के लिए Case Cover का जरूर इस्तेमाल करें.