वर्क लाइफ बैलेंस बढ़ाने के लिए अपनाएं
ये टिप्स
वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए बाउंड्री सेट करें और ऑफिस के बाद ऑफिस
के काम को छोड़ें.
अपने स्वास्थ्य को महत्व दें और तनाव को कम करने के लिए समय निकालें.
परिवार के साथ बातचीत करने से मन को हल्का करें.
सही खान-पान करें और सेहत का ध्यान रखें.
पर्सनल टाइम के लिए काम से ब्रेक लें और अपनी जिम्मेदारियों को समय दें.
काम के चक्कर में स्वास्थ्य का
ध्यान न छोड़ें.
मन को शांत रखने के लिए मनोरंजन का समय निकालें.