असली सोने की पहचान करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नकली सोने के प्रचलन से सोने जांच करना जरूरी हो गया है.

घर पर सोने की शुद्धता पता करने के कई सरल तरीके हैं.

सोने को पानी में डुबाकर पता चलता है कि असली सोना पानी में डूबता है, जबकि नकली तैर सकता है.

सोना चुंबकीय नहीं होता, इसलिए अगर चुंबक से सोना चुपकता है तो वह शुद्ध सोना नहीं है.

नाइट्रिक एसिड पर प्रतिक्रिया से शुद्धता का पता चलता है.

हरा या नीला निशान आने पर यह पता चलता है कि सोना सही नहीं है.

सोने पर मौजूद हॉलमार्क उसकी शुद्धता की पहचान करने में सहायक होता है.