गर्मी में AC फटने से बचाने के लिए  अपनाएं ये टिप्स

भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर हर घर की जरूरत बनता जा रहा है.

लापरवाही से इसमें धमाका होने का खतरा रहता है.

 रेफ्रिजरेंट का लीक होना एसी फटने की सबसे बड़ी वजह है.

खराब मेंटेनेंस की वजह से फिल्टर में धूल जमा होती है, जिससे कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है.

एसी को समय-समय पर मेंटेनेंस  कराना जरूरी है.

लंबे समय तक एसी चलाने से इसका लोड बढ़ जाता है और इसके पार्ट्स गर्म हो जाते हैं.

एसी को सामान्य तरीके से चलाना और जरूरत न पड़ने पर बंद करना  सुरक्षित है.

रेफ्रिजरेंट गैस की लीक होने की स्थिति में तुरंत मरम्मत करानी चाहिए.

एसी की नियमित सर्विसिंग और साफ-सफाई जरूरी है ताकि इसका सही तरीके से संचालन हो सके.