WiFi का पासवर्ड नहीं है याद? ये Trick बना देगी काम
तेज स्पीड के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल किया जाता है.
कई बार ऐसी समस्या आती है जिसमें हम वाई-फाई का पासवर्ड भूल जाते हैं.
मगर इस ट्रिक के जरिए आप लैपटॉप पर सेव पासवर्ड आसानी से देख सकते हैं.
लैपटॉप को Wi-Fi से कनेक्ट कर लें और Control Pannel खोल नेटवर्क पर करें क्लिक.
इसके बाद View Network Status and Tasks करना होगा.
अब Wi-Fi सिक्योरिटी के ऑप्शन में जाकर Network Security Key पर पासवर्ड डॉट फॉर्मेट में लिखा होगा.
अब Show Characters के ऑप्शन पर जाकर पासवर्ड देख लें.