छत्तीसगढ़ में है ये अद्भुत मंदिर, मानसून में दिखता है स्वर्ग जैसा सुंदर
मानसून के दौरान रायपुर के पास जटमाई प्रकृति रिजर्व स्वर्ग
जैसी जगह है.
झरनों और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए यह जगह सबसे अच्छी है.
यह स्थान रायपुर से लगभग 90 किमी दूर है, और यहां पहुंचने के
लिए सड़कें अच्छी हैं.
घटारानी माता मंदिर एक खूबसूरत पिकनिक स्थल है जो जंगल और जलाशय के पास स्थित है.
घटारानी माता मंदिर रायपुर से 90.4 किमी दूर अभनपुर तहसील में स्थित है.
मंदिर तक पहुंचने के लिए हवाई, ट्रेन, और सड़क मार्ग के विकल्प उपलब्ध हैं.
मंदिर परिसर के पास नाश्ता और अन्य सामान उपलब्ध हैं.