गिल और सुदर्शन ने किया गजब कारनामा, इस खास कल्ब नें हुए शामिल

GT के कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने CSK के खिलाफ शानदार पारी खेली.

दोनों ने शतकीय पारियां खेली और गुजरात को 20 ओवर्स में 231 के स्कोर तक पहुंचाया.

गिल ने 104 रन और सुदर्शन ने 103  रनों की पारी खेली.

इस मैच में दूसरी बार IPL में एक ही टीम के दोनों ओपनर्स ने शतक लगाया.

यह तीसरी बार हुआ है कि एक ही  टीम से मैच में 2 शतकीय पारियां  देखी गई हैं.

गिल ने IPL में कप्तान के तौर पर शतक लगाने वाले 9वें खिलाड़ी बने.

इससे पहले इस कारनामे को सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने किया था.