सोना-चांदी के दाम में तेजी, जानें आपके
शहर में क्या है भाव
बुधवार को एमसीएक्स पर सोना और चांदी की कीमतों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई है.
4 अक्टूबर की डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.20% बढ़कर 72,059 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी 84,107 रुपये प्रति किलोग्राम पर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था.
कीमती धातुओं के भाव में तेजी मुख्य रूप से विदेशी बाजार के संकेतों के कारण आई है.
प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई में लगभग 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
प्रमुख शहरों में चांदी की कीमतें मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में 86,100 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.
विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं.