Gold Rates Today: सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट
आज 30 अक्टूबर को सोना-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.
IBJA के अनुसार 10 ग्राम सोना ₹1,375 गिरकर ₹1,19,253 हो गया है.
चांदी भी ₹1,033 सस्ती होकर ₹1,45,600 प्रति किलो पर पहुंच गई है.
17 अक्टूबर के ऑलटाइम हाई के बाद से सोना ₹10,246 और चांदी ₹25,675 सस्ती हो चुकी है.
दाम गिरने के मुख्य कारण हैं– सीजनल डिमांड में कमी, ग्लोबल टेंशन घटने और प्रॉफिट-टेकिंग.
इस साल अब तक सोना ₹43,091 और चांदी ₹59,583 महंगी हुई है.
31 दिसंबर 2024 को सोना ₹76,162 था जो अब ₹1,19,253 पर पहुंच गया है.